रज़िया अंसारी
लखनऊ अयोध्या टाइम्स
सोमवार दिनाँक 17 जनवरी को ब्रिटिश टाइगर एनर्जी ड्रिंक कम्पनी का उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्यअतिथि गरीबो और महिलाओं की मसीहा भाजपा मीडया प्रभारी व हुसैनी विचार मंच की चेयरमैन रुखसाना नक़वी रही वही कम्पनी का उद्घाटन रुखसाना नक़वी जी के द्वारा किया गया वही रुखसाना नक़वी ने समाज और तमाम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव निस्वार्थ खड़े रहने की बात भी कही साथ साथ एनर्जी ड्रिंक के विषय मे अपना विचार रखा जिसके बाद कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित लोगो ने रुखसाना नक़वी जी को सम्मानित किया वही कार्यक्रम में निखर सक्सेना, दिलीप जी, कुलदीप अवस्थी, अरुण चढ्ढा ,शानू कुरैशी , अली मोमिन,शहज़ाद, तमाम लगो ने कार्यक्रम में शिरकत की
No comments:
Post a Comment