Friday, January 15, 2021
स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन अंतिम दिन बेगुनिया नाला पाड़ा में जमा लिया गया
बराकर : राज्य सरकार द्वारा आम लोगो के विभिन्न कार्यो को लेकर द्वारे योजना के तहत स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन शुक्रवार को अंतिम दिन बेगुनिया के नाला पाड़ा स्थित श्रीमती जरावादेवी बालिका विद्यालय मे जमा लिया गया।इस दौरान पूर्व की उपेक्षा काफी कम लोगों की भीड़ थी। नगर निगम के वार्ड नंबर 67, 68 एवं 69 के लोगो को आवेदन जमा करने के लिए अलग अलग खिड़कियों की समुचित व्यवस्था किया गया था। इसके अलावे सभी खिड़कियों को बांस के घेरे से सुरक्षित किया गया था तथा लोगो के सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सीपीवीएफ के महिला तथा पुरूष जवानों के अलावे अधिकारी भी मौके पर तैनात थे। उक्त शिविर में लोगो ने अपने अपने राशन कार्ड तथा बृद्धा पेंशन, सम्बंधी कागजात भी जमा किया। इस अवसर पर टीएमसी के वार्ड नं 69 पार्षद अजित बाउरी, दीना नाथ दास, मुस्लिम भाई, पप्पू सिंह, पूर्व पार्षद सजल घोष, स्मिता घोष, जिला सचिव अभिषेक सिंह, तथा हैप्पी सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के आवेदन जमा करने तथा उनकी त्रुटियो को दूर करते नजर आये ।
No comments:
Post a Comment