जैतपुर। 14 जनवरी से अयोध्या राम जन्म भूमि पर शुरू हो रहे मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए जैतपुर में हुई संघ की समन्वय बैठक में पहुंचे पूर्वमंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान करें। जिससे मंदिर का स्वरूप दुनिया को अचंभित कर सके। लम्बे संघर्ष में त्याग और बलिदान के बाद यह अवसर मिला है। उन्होंने डा0 केशव हेगडेवार, माधवराव गोलवलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समन्वय बैठक का शुभारम्भ किया। इस दौरान सह जिला संचालक राजेश, जिला अभियान प्रमुख संजीव, जिला पालक चन्द्रभान, धर्म जागरण मंच के प्रमुख सतेंद्र, जिला कार्यवाह फतेहाबाद महिपाल, खंड कार्यवाह विजय चौधरी, नगर कार्यवाह कमलेश जैन, सोबरन सिंह,मुकेश परमार, रामनरेश पाराशर, विकास तिवारी, मनीष बरुआ, रविन्द्र भदौरिया, सोनू भदौरिया प्रधान, मुकेश परमार, ब्रज मोहन तिवारी, अनिल नरवरिया, आकाश चौधरी, लालू वर्मा, राहुल शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, धर्मवीर भदौरिया, राजीव राठौड़, सुबोध शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment