आसनसोल : भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के उपर हमले के विरोध में भाजपा जिला कमेटी सदस्यों ने सोमवार को हीरापुर थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष लखन घुरुई ने हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और करवाई की मांग की। प्रदर्नकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी या फिर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. थाना प्रभारी के मामले में कारवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। श्री घुरुई ने कहा की अगर जल्द ही हमलावर पकड़े नहीं गये तो सड़कों पर आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में आयोजित सभा में तृणमूल नेता के बयान देने के अगले ही दिन भाजपा कार्यकर्त्ता पर हमला किया गया. खुश किस्मत से वे बाल बाल बच गये. इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, जिला सचिव मदन मोहन चौबे, पवन सिंह भाजयुमो के भृगु ठाकुर, अमित गोराई, जिला कमेटी के उपासना उपाध्याय, सुदीप चौधरी आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि रविवार की रात भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के कोलकाता से लौटने के क्रम में हिल व्यू इलाके में अज्ञात लोगों ने आग्नेयास्त्र से फायरिंग कर दी. पहले तो गाड़ी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया। लेकिन कार में ऑटो लॉक सिस्टम के ऑन रहने से दरवाजा खोलने में विफल अपराधियों ने कार के बाहर से ही उनपर गोलियां चला दी।अपने बचाव के लिए श्री मुखर्जी ने गाड़ी का हॉर्न बजाना आरंभ कर दिया। शोर होता देख हमलावर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच किये। घटना में श्री मुखर्जी बाल बाल बच निकले।कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया की पार्टी के कार्य से कोलकाता गए थे।अगले दिन आसनसोल में पार्टी की कई बैठकें आयोजित होने वाली थी। घर में प्रवेश करने के दौरान ही उन पर गोली चलाई गई। उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया. उन्होंने कहा की मामले से संगठन के शिर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया है।
No comments:
Post a Comment