प्रतापगढ़ ।उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद् के महासचिव पंकज पाण्डेय ने कहा -
प्रतापगढ जनपद में प्रथम बार उत्तर प्रदेश का - स्टडी स्टूडेंट आईटी सेंटर आफ इण्डिया की प्रथम शाखा खुलने जा रही है जो मनोवैज्ञानिक शैक्षिक विधि पर संचालित होगी। जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक बच्चों के लिए होगी। इस सेंटर के माध्यम से प्रथम चरण 10 किलोमीटर 1000 बच्चों का प्रवेश होगा। इन्ही प्रत्येक बच्चों की गतिविधियों पर अवलोकन किया जायेगा। इनकी मनोवैज्ञानिक शिक्षकों के माध्यम से शारीरिक - मानसिक स्थितियों का मूल्यांकन होगा। जिसमें बच्चों के पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम गामी सहगामी क्रियाएं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। आज बच्चों को पता नहीं होता किस तरह पाठ्यक्रम होना चाहिए एवं कितना अध्ययन करना चाहिए। इन सब बातों का बेसिक ध्यान आईटी सेंटर रखेंगे। बच्चों को मानक अनुसार स्टडी मैटर,टाइम बेल के अनुशासित किया जायेगा। साथ में बच्चों विशेष कैंपो के साथ उनकी अन्य शैक्षिक पाठ्यगामी क्रियाएं पर ध्यान दिया जायेगा। इस आईटी सेंटर मैनेजर विवेक संकल्प ने कहा अभी उनका पूरा ध्यान इसी पर है कि इसका शुभारम्भ हो जो बच्चों शिक्षा सुधार हेतु स्वर्णिम कदम होगा। यह आईटी सेंटर उन अभिभावकों के लिए वरदान साबित होगा,जो देश-प्रदेश होने के कारण या बिजनेस के कारण अच्छे से ध्यान नहीं पाते।
No comments:
Post a Comment