बांका: नव वर्ष के अवसर पर लिटिल हर्टस एनजीओ के संस्थापक व निदेशक डॉ. समर हुसैन के निर्देश पर बिहार के बांका जिला में गरीब,कमजोर तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर पर शुक्रवार को चाॅकलेट, बिस्कुट, चिप्स तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते लिटिल हर्टस एनजीओ के बिहार प्रभारी व प्रोजेक्ट पदाधिकारी ललित किशोर कुमार ने कहा कि आदरणीय समर दिदी के मार्गदर्शन में इन जरूरतमंद बच्चों के लिए 6 माह के लिए मुफ्त कोचिंग सेन्टर कि शुरूआत की गई है।जहाँ समय-समय पर बच्चों के बीच काॅपी,कलम,किताब सहित अन्य सामग्री वितरण की जाती है। संस्थान का एकमात्र उद्देश्य हैं कि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। वहीं लिटिल हर्टस एनजीओ के संस्थापक व निदेशक डॉक्टर समर हुसैन ने बातचीत के दौरान बतायी कि हमारी संस्थान का एक ही लक्ष्य हैं कि शिक्षा से वंचित सभी बच्चों को विधालय से जोड़ा जा सकें, ताकि सभी बच्चें नियमित रूप से विधालय जा सकें। मौके पर लिटिल हर्टस नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षक प्रितम कुमार दास, आकाश कुमार,सुधीर कुमार दास,आकाश कुमार,विकास कुमार, गोकुल कुमार व संस्थान के बिहार प्रभारी ललित किशोर कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment