Tuesday, January 5, 2021

सराय आनादेव मे पहलवान साहब के भन्डारें मे भक्तों ने भक्ति भाव के साथ ग्रहण किया महा प्रसाद

गायत्री गंगा परिवार के प्रज्ञा सिंह ने भी कार्यक्रम मे पहुचकर ग्रहण किया महा प्रसाद 


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़। महाकाल सरकार इस सृष्टि के राष्ट्रपति हैं, हनुमान जी सृष्टि के रक्षा मंत्री है, शिव शक्ति का महामन्त्र है ऊं नम: शिवाय, उक्त बातें गायक धर्मेन्द्र पाण्डेय ने महाकाल धाम सरांय आनादेव के पहलवान साहब के भंडारे में भजन संध्या के दौरान कहा ।महाकाल के भंडारे में सराय आनादेव  पहुंचे गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के एम डी प्रज्ञा सिंह, अजय सिंह निदेशक गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने भी सहयोगियों संग पहुंच कर दरबार मे हाजिरी दर्ज कराते हुए माथा टेक लिया आशीर्वाद । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्र, सुशील शर्मा, पंकज सिंह, बबलू सिंह, सूर्य नारायण शुक्ला पंडा, जितेंद्र शुक्ला, अरबिन्द सिंह, गोपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे । भन्डारे के दौरान क्षेत्र के महिला व पुरुष भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया साथ ही भजन संध्या का भी आनन्द लिया ।कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख अजय सिंह प्रधान सराय आनादेव आदर्श सिंह ईशू ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment