प्रतापगढ़। भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विरोध एवं प्रसपा की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई दूसरे चरण की गांव- गांव, पाव-पाव पदयात्रा मंगलवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव
चंडिकांधाम,हनुमान पाण्डेय का पुरवा,कोल सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण कर किसानों व ग्रामीणों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पंपलेट का वितरण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रसपा नेता विनोद पांडेय ने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करना होगा। श्री पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी से नौजवान हताशा व कुंठित हो रहा है किंतु सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, इतना ही नहीं वर्तमान सरकार सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा व सम्मान तथा रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है। पद यात्रा के दौरान जमील मंसूरी ,बबलू पाठक ,सूबेदार सिंह,अमित आचार्य ,पवन साहू,नंदन पांडेय आदि रहे।
No comments:
Post a Comment