दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ संतोष जायसवाल सीतापुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 1/1/21 . को पुलिस अधीक्षक के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली सीतापुर के निर्देशन में सघन चेकिंग व छापामारी करते हुए उप निरीक्षक जय नारायण हेड कांस्टेबल इम्तियाज अली कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल सोनू कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण दुलारे पुत्र स्वर्गीय बदलू उम्र लगभग 52 वर्ष पीतांबर पुत्र स्वर्गीय सुक्खा उम्र 53 वर्ष निवासी गण ग्राम अलादादपुर. थाना सिधौली जनपद सीतापुर को समय करीब 8:40 बजे सुबह ग्राम अला दादपुर जाने वाला रास्ता थाना सिधौली सीतापुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के कब्जे से एक-एक पिपिया प्लास्टिक मैं 10/10 . लीटर अवैध कच्ची शराब. बरामद हुआ थाना स्थानीय पर मु अ सं ०2/21 धारा 60EXCT. व मु अ सं 03/21 धारा 60EXCT. पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई
No comments:
Post a Comment