Monday, January 25, 2021
तिरहुत रेंज में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली की नई शुरुआत, मोबाइल से ही दर्ज होगा अब मामला
मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार में आमजन लगातार अपनी छोटी-छोटी समस्याओं का मामला दर्ज कराने के लिए अपने स्थानीय थाना में दिन रात चक्कर लगाते रहते थे लेकिन थाना में पदस्थापित चाहे वह थानाध्यक्ष हो या फिर उनके सहकर्मी के द्वारा मदद नहीं किया जाता था आजकल कर सिर्फ दौड़ाया जाता था ऐसे ही लगातार कंप्लेन बिहार के तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार को मिल गई थी जिसके बाद गणेश कुमार ने इसके निजात के लिए ठान ली और निजात ढूंढ लिया तिरहुत रेंज में आने वाले चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पुलिस कप्तान के साथ बैठक कर गहन बातचीत की और एक ऐसा निजात निकाला जिससे आमजन के लिए पुलिस फ्रेंडली का एक बहुत बड़ा मैसेज दे दिया आईजी गणेश कुमार ने एक मोबाइल नंबर 7070201201 जारी किया है इस नंबर पर रेंज के चारों जिले के आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं जैसे वाहन चोरी अन्य छोटी समस्याओं का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन लिखकर मैसेज छोड़ सकते हैं जिसके बाद संबंधित जिले के थाना में मामला दर्ज कर परिवादी को इसकी सूचना दे दी जाएगी पूरे मामले पर आईजी गणेश कुमार ने कहा कि बिहार के तिरहुत रेंज के चार जिले मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर के आमजन के समस्याओं को देखते हुए यह शुरुआत की गई है जिससे जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता के साथ साथ विश्वास कायम रहे और इसकी पूरी मॉनिटरिंग आईजी कार्यालय एवं संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होगी इस व्यवस्था के तहत दर्ज कराए गए मामला का समय-समय पर संबंधित थाना से एवं मामला संचालित करने वाले पदाधिकारी से पूरी जानकारी ली जाएगी आने वाले समय में जरूरत के अनुसार लोगों को और स्मार्ट पुलिसिंग देखने को मिलेगी आम जनता के सेवा के लिए हमेशा हमारी पुलिस तत्पर है और रहेगी साथ ही कहा कि अगर कोई समस्या किसी को आती है तो अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय या फिर हमारे कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं जनता की सेवा में हम सभी सदैव तत्पर हैं ।
No comments:
Post a Comment