ब्यूरो चीफ बहराइच शिवकुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा मे नवनिर्माणधीन तहसील व जूनियर हाईस्कूल कुडवा, कस्तूरबा गांधी विधालय का मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने किया औचक निरीक्षण आपको बताते चले की मिहींपुरवा मे नवनिर्माणधीन नवीन तहसील परिसर पहुंच कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और निर्माण कार्य में लगाये जा रहे समाग्री की गुणवत्ता जांची और मानक अनुसार निर्माण कार्य करने की हिदायत दी इसके बाद ग्राम कुडवा में स्थापित कस्तूरबा गांधी विधालय व जूनियर हाईस्कूल, एन एम सेंटर के कायाकल्प कार्यों का निरिक्षण किया हाईस्कूल कुडवा के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मधू वर्मा से छात्रों की संख्या के बारे मे जाना और आनलाईन पडने वाले बच्चों के बारे मे जानकारी ली और निर्देश देते कहा कि कोरोना काल में बच्चों को कोरोना वाइरस से बचाव व सोशल डिस्टेंस का बाखूबी पालन कराने को कहा और पढाई मे ढिलाई न बरतें निरीक्षण में उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर के चौवे,खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्र शेखर प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा अशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment