Friday, January 8, 2021

पटना से बेतिया जाने के दौरान गोढ़ीया पुल के निकट भाजपा कायकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का किया भव्य स्वागत

गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र.दैनिक अयोध्या टाइम्स. पटना से बेतिया जाने के दौरान गोढ़ीया पुल के निकट भाजपा कायकर्ताओं ने  प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का भव्य स्वागत किया . साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी, एवं लालगंज विधायक संजय सिंह को भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. इन नेताओं की गाड़ी जैसे ही गोढ़ीया पुल के निकट रुकी की हाथों में फूल माला लिये भाजपा कार्यकताओ ने सभी नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान लोगो ने कटरमाला गांव में एक बैंक की शाखा खोलने एवं अर्ध्यनिर्मित शिव मंदिर को पूरा कराने की मांग किया है.  स्वागत करने बालो में  अमरजीत प्रसाद, जयनारायण सिंह उर्फ मूनचुन, अजित पांडेय,रत्नेश कुमार टिंकू, अनिल सिंह, महामाया कुमार,मनोज यादव,सतीश श्रीवास्तव, जय नरायन सिंह मुनचुन,संतोष नारायण  सहित दर्जनों कार्यकता शामिल थे.

No comments:

Post a Comment