Monday, January 11, 2021

पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिंह को जान मारने की मिला धमकी,थाना में दिया आवेदन

वैशाली (ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के बराँटी ओपी अतर्गत बराँटी गांव के  राजेन्द्र कुमार सिह को जान मारने का धमकी दिया गया है। मालूम हो कि राजेंद्र कुमार सिंह को दिनांक11जनवरी 2021को लगभग 1बजे अपने दरबाजे पर बैठकर पेपर पढ रहे थे इसी बीच संदेश मोहन ऊर्फ मोहनियां पिता स्व,द्बारिका सिह जो बराँटी गांव का निवासी है।संदेशमोहन उर्फ मोहनियां  संदेशमोहन शराब के नशे मे मेरे दरबाजे पर आकर हमे कहता है कि तुम पत्रकारिता बंद करो नही तो मै अपने समर्थकों के साथ आकर तुम्हारे घर पर ही जान मार देगे मुझे पुलिस का डर नही है मै पैसा पर सभी अधिकारी को मैनेज कर लूँगा। हद तब हो गया कि खुद संवाददाता राजेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना की सूचना वैशाली एसपी साहब को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीभ किए।फोन पर एसपी साहब से कहे कि मै पत्रकार हूँ बिदुपुर स्टेन से जैसे ही एसपी साहब को आप बीती सुनाने लगा तो उन्होंने फोन काट दिए दोबारा कॉल किया  गया तो उन्होंने फोन रिसीभ नही किया गया  आखिर एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी का ये रवैया कहि से सोभनिय नही लगता है।संवाददाता राजेन्द्र कुमार ने थाना अध्यक्ष से मिलकर  एक आवेदन देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment