Tuesday, January 26, 2021

थाना नाका पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ बुरा काम करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


 पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप आयुक्त ( प 0 )  देवेश पाण्डेय एवं अपर पुलिस उप आयुक्त ( प ) )  गोपाल कृष्ण चौधरी , एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना नाका मनोज कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में  अपने ही मोबाइल शाप में काम करने वाली महिला के साथ बलात्कार करने वाले प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली , बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । दिनांक 26.01.20 की रात्रि में पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त द्वारा वादिनी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के सम्बन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 14/2021 धारा 376 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना निरीक्षक  राम सिंह यादव के द्वारा की जा रही है निरीक्षक राम सिंह यादव मय हमराह उ 0 नि 0 अखिलेश कुमार का 0 रविराम मय बुलोरो सरकारी चालक का 0 2729 अरुण सिंह थाना हाजा से रवाना होकर तलाश अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली , बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ करते हुये रानीगंज चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की कही बाहर जाने की फिराक में बिरहाना चौराहे पर मौजूद हैं यदि जल्दी की जाय तो गिरफ्तारी हो सकती है । इस सूचना पर विश्वास कर , निरीक्षक मय हमराही पुलिस बल के बिरहाना चौराहे पर पहुचे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रिंस जायसवाल उर्फ विक्की पुत्र रामकुमार जायसवाल निवासी 269/156 कुम्हार वाली गली बिरहाना रोड थाना नाका लखनऊ उम्र 27 को उसके अपराध से अवगत कराते हुये समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment