जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स:मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सवैला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में गुलशन चौक के समीप एक्साइज पुलिस पदाधिकारीयों के द्वारा अहले सुबह तीन व्यक्ति देशी शराब के साथ दबोचा गया। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज टीम के द्वारा सिंघेश्वर थाना से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर गुलशन चौक के समीप तीनों शराब कारोबारियों समेत 15 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचक के द्वारा बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति छोटे तबके के शराब कारोबारी है। सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ शराब वो कोरेक्स का डीलिंग बहुत जोर-शोर से चल रहा है। सिंहेश्वर पुलिस की लापरवाही से कोरेक्स और देशी महुआ शराब की बिक्री ज्यादातर सिंघेश्वर के मेला ग्राउंड, ठाकुर बारी, पोखर के समीप ज्यादातर और लगभग ऐसा कई जगह अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment