जबसे लाकडाऊन लगा तब से लगातार गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और कापी पेन स्वेटर और प्रत्येक दिन दूध फल फ्रूट बिस्कुट दिया जाता हैं गरीब बच्चों के पास इतना पैसा नहीँ था की ओ कम्पूटर लैपटॉप टेबलेट लेकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सके बच्चों को पढ़ाई मे दिक्कत हो रही थी इसीलिए निःशुल्क पाठशाला शुरू की गई और पाठशाला निरन्तर चल रही हैं
संचालक -प्रवेश यादव
पूर्व प्रदेश कार्य करणी विशेष आमन्त्रित सदस्य छात्र सभा
स्थान -ग्राम चन्दौका पोस्ट बथुआ विधान सभा कटेहरी जिला अम्बेडकर नगर
समाजवादी निशुल्क पाठशाला चंदौका बथुआ अंबेडकर नगर मे प्रवेश यादव पूर्व कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में गांव के बच्चों को निशुलक शिक्षा की व्यवस्था निरंतर बच्चों को शिक्षा तथा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है प्रवेश यादव का कहना है कि समाजवादी पाठशाला के माध्यम से निरंतर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं लाक डाउन के दौरान से शिक्षा की अव्यवस्था देखते हुए इस पाठशाला की शुरुआत हुई जिसे संचालक प्रवेश यादव की द्वारा उन के सदस्य टीम दौरा बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है जिसमें करीब 200 से 300 तक बच्चे पढ़ाई जाते हैं जिसे कोई फीश कापी किताब का कुछ भी नहीं लिया जाता है प्रवेश यादव का कहना है कि समाजवादी निशुलक पाठशाला के माध्यम से बच्चे को निरंतर आगे भी पढ़ाई का कार्य चालू रहेगा उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संरक्षण मे यह कार्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment