कृषि कानून का विरोध करते हुए
सपा के आह्वान पर पूर्व विधायक राम सिंह पटेल की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। दीवानगंज गांव से होते हुए यह रैली करैला बाजार तक पहुंची ही थी कि ट्रैक्टर रैली की सूचना पाकर तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए ।इस दौरान एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह कोतवाल नरेंद्र सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया। पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि ट्रैक्टर रैली को प्रशासन ने शांतिपूर्ण होने के बाद भी रोक दिया। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ उनके हित को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ी है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को इस किसान विरोधी बिल को वापस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। रैली में भारी तादाद में सपा कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे। पूर्ब विधायक ने कहा भाजपा की सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही हैं और कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है इस तरह का डर बना रही है कि कोई भी विपक्षी कार्यकर्ता भाजपा की नाकामियों को प्रदर्शित ना कर पाए ।हम और हमारी पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे हम लोग डरने वाले नहीं हैं भाजपा की निरंकुश सरकार के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment