अमेठी विजय कुमार सिंह
मुसाफिरखाना अमेठी। गत दिनों स्थानीय कस्बे में आभूषण व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना के कुछ ही घंटो में खुलासा करने के लिए स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर एसपी एएसपी सीओ सहित पुलिस टीम का स्वागत समारोह आयोजित कर साल भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गत दिनों स्थानीय कस्बा स्थित इसौली रोड पर फैसल ज्वेलर्स के संचालक फैसल के साथ घर से चन्द कदम दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने मिर्च झोंक कर करीब साठ लाख रुपए के आभूषण व नकदी लूट कर फरार हो गए थे।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के कुशल पर्यवेक्षण व सीओ मनोज यादव के नेतृत्व में एस ओ जी के साथ ही कई थानों की पुलिस लगा दी गई थी । सीओ मनोज यादव के नेतृत्व में जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मोहन गंज के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव शिवरतन गंज के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह कमरौली के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय व मुसाफिरखाना के उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के कुछ ही घंटो बाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद स्थित जंगल में मुठभेड़ में घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट का माल व नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की थी।मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव के साथ ही दो बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए थे।लूट की घटना के खुलासे के बाद स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कस्बा स्थित राम लीला मैदान परिसर में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज सीओ मनोज यादव व अन्य पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया।उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने खुलासे में शामिल एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक परशु राम ओझा जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजेश सिंह थानाध्यक्ष शिवरतन गंज धीरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहन गंज विश्वनाथ यादव व थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकांत पांडेय के साथ ही कां नरेंद्र प्रताप जशवंत यादव पिंटू चौधरी सौरभ मिश्र सुरेश मिश्र ज्ञानेंद्र सिंह सोनू यादव दिनेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा आपकी सुरक्षा संकल्प हमारा के दावे करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर नागरिक का राष्ट्र की सुरक्षा व उन्नति के दावे के साथ काम करने का आवाहन करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी हर स्तर पर विपरीत परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ।उन्होंने लोगो से कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सावधानी रखकर सरकार का सहयोग करे।लोगो को सावधान व जागरूक करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाया जाएगा।समारोह का संचालन भाजपा नेता पिंकू तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment