Friday, January 1, 2021

कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन द्वारा नए साल पर परिवार को लौटाई खुशियां

 बाजार चौकी पुलिस को रुद्रपुर बाजार में  घूमता हुआ मिला बच्चा जिसको बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया समिति व चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे की कॉउंसलिंग की गई जिस पर बच्चे के द्वारा अपना नाम प्रेम व पता ग्राम तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड बताया गया टीम कर द्वारा बच्चे के परिजनों  व ग्राम प्रधान जी से सम्पर्क किया गया जिस पर परिजनों के द्वारा बताया गया कि प्रेम उनका इकलौता बेटा है बह अपनी नानी के साथ घूमने गया था लेकिन उनसे बिछड़ गया जिस कारण उनके परिवार के लोग काफी परेशान है।

जिस पर टीम के द्वारा बच्चे के परिजनो को  समस्त दस्तावेजो के साथ ऊधमसिंह नगर आने को कहा गया।

चाइल्ड लाइन टीम व जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा लगातार बच्चे के परिजनों के सम्पर्क में रहा गया ।व बच्चे को 8 दिन चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया जहाँ बच्चे का पूर्ण ध्यान रखने के साथ साथ बच्चे के कला के माध्यम के गतिविधियां कराई गई जिससे बच्चे का मन लगा रहे बच्चा परिजनों से बिछड़ कर परेशान न हो।

बच्चे की माँ व ताई जी आज रुद्रपुर पहुँची ।चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को समिति के समक्ष पेश किया गया 

समिति के द्वारा बच्चे के परिजनों को कॉउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजो का सत्यापन कर बच्चे को 8 दिन बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्चे के परिजनों का बच्चे के मिल जाने से खुशी की लहर आ गई साथ ही बच्चे की माँ के द्वारा जिला बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया गया व बच्चे का पूर्ण रूप से ध्यान देने को कहा गया।

चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही समस्या होने पर कॉल करने को कहा गया

इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदिनी रस्तोगी, सदस्य अमित श्रीवास्तव,रिज़वान खान, चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा मंसूरी ,टीम मेम्बर अंशुल कपूर व अभिमन्यु उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment