Friday, January 15, 2021

एसएफआई- डीवाईएफआई द्वारा नियामतपुर कार्यालय में प्रेस वार्ता।


नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसएफआई डीवाईएफआई द्वारा नियामतपुर डीवाईएफआई कार्यालय में प्रेस वार्ता किया गया। इस दौरान जिला उपसभापति विनोद सिंह ने कहा कि हम लोग जरूरत से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर राज्य सरकार एवम् केंद्र सरकार से पूछना चाहेंगे के जल योजना के तहत 3000 रुपए की राशि क्यों ली जा रही है?

हर साल 200000 रोजगार के वादे का क्या हुआ?

बिजली बिल हमारे पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा क्यों है इसे कम किया जाए?

   हमारे अंचल कुल्टी से लेकर बराकर आसनसोल तक अफीम चरस का व्यापार हो रहा है जिससे बच्चे गलत राह को चुन रहे हैं इसका जवाब दे ही कौन है? इस तरह के हमारे कई मुद्दे हैं जिसके लिए हमने 16 एवं 17 जनवरी को सभा करेंगे सरकार हमारी बातों को नहीं मानेंगे तो हम लोग सभा आरंभ रखेंगे।

 मौके पर प्रियांकानाथ घोष, अनिकेत मंडल, अनिंदिता शाह सहित सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment