जनपद बलरामपुर के ग्राम पंचायत पचपेड़वा के पचपेड़वा ब्लॉक के नारायणपुर धमाकेपुरवा ग्राम में ग्रामवासी नंद प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मेरे बाग में जहां आम शीशम सागौन के बाग लगा है वहां पर हम खेती करते हैं और सब्जी बोया हुआ था जिसमे आज सुबह जब पहुंचा तो वहां लगभग 30 पक्षी मरे हुए पाए गए इसकी सूचना वन विभाग और पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई । मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुच कर देखा कि काफी संख्या में पक्षियों की मृत हुई है ।पशु चिकित्सा अधिकारी पचपेड़वा प्रशांत गौतम और चिकित्सा अधिकारी हरैया सतघरवा राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें से एक एक पक्षी को मध्य प्रदेश लैब में जांच केलिय भेजा जाएगा बाकी पक्षियों को वहीं जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया ।इस घटना से पचपेड़वा क्षेत्र और ग्राम वासियों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है । आखिर किस कारण से यह हादसा हुआ यह गम्भीर विषय है । इस का जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment