सूर्य प्रकाश मिश्र, बिशेश्वरगंज बहराइच
थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सिसहना की दहेज पीड़िता ने अपने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है । पीड़िता ललिता देवी पुत्री बच्चाराम ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व ग्राम मैनिहिवा थाना पयागपुर निवासी हरि शंकर पुत्र नंगू के साथ हुआ है। एक वर्ष पूर्व उसका गौना हुआ ,गौने से ही विपक्षी हरि शंकर व गौरी शंकर पुत्रगण नंगू ,तथा जेठानी मंजू देवी पत्नी गौरी शंकर व ससुर नंगू पुत्र बदल उस पर और दहेज लाने का दबाव बना रहे थे । दो माह पूर्व विपक्षीगणों ने उसे मारपीट कर भगा दिया है। तहरीर पर पुलिस ने विपक्षीगणों के विरुद्ध धारा 498 B,323 व दहेज उत्पीड़न अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छान बीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment