उपेन्द्र सिंह सुल्तानपुर
सुल्तानपुर
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विराइता ज्ञानपुर निवासी व उत्तर प्रदेश समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अव सर पर तिरंगे के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन व किसान विरोधी बिल के विरोध में दर्जनों की संख्या में विराइता चौराहे से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो किसान व दर्जनों टैक्टर शामिल हुए। सपाइयों की रैली बाँदा टाण्डा नेशनल हाइवे के सेमरी बाई पास पर पहुंची ही थी कि जयसिंहपुर कोतवाल बेचू सिंह यादव व सेमरी चौकी इंचार्ज कन्हैया यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ पहुँच का रोक लिया । रैली प्रशासन द्वारा रोके जाने से नाराज सपाइयों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।फिलहाल कोतवाल बेचू सिंह यादव को किसानों और सपा नेता दीपू श्रीवास्तव से बातचीत कर रैली को वापस करवाने में सफलता मिली।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर गणतंत्र दिवस और किसानों के विरोध में जारी काले कानून के विरोध में तिरंगे के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली थी जो विराइता चौराहे से सेमरी ,पीढ़ी, बगिया चौराहे होते हुए तहसील मुख्यालय जयसिंहपुर तक जाता किन्तु ये किसान विरोधी सरकार और प्रशासन ने हमे आगे नही बढ़ने दिया। इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रहीहै लोंगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया रहा है संविधान द्वारा लोंगो को दी गई आज़ादी को भी इन प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार द्वारा छीनकर हनन किया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर के ऊपर सपा नेता का फूटा गुस्सा
दीपू श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर के रवैये से नाराज हो कर कहा कि जयसिंहपुर का एस डी एम फोन करने पर अपना फोन भी उठाना मुनासिब नही समझता ये सी यू जी फोन उसके बाप का नही सरकारी है जो आम जनता की आवाज और उनके फोन को सुनने के लिए ही दिया गया है। एक हप्ते से लगातार फोन कर रहे हैं किन्तु फोन नही उठा रहे है जब हमारी मुलाकात चीफ सेक्रेटरी आर के तिवारी से होगी तो हम अपने लेटर पैड पर लिख कर दूँगा की प्रशाशन हम समजवादियो के साथ जो सौतेला बेवहार कर रही है हमारी सरकार आने दो हम उसका हिसाब लेंगे हम मानीय अखिलेश यादव जी के सिपाही है ।
No comments:
Post a Comment