अमित पाठक/सूर्य प्रकाश मिश्र
बिशेश्वरगंज बहराइच
गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के सरकारी संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जय भारत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखापुर एवं रामदेव तिवारी स्मारक इण्टर कॉलेज लखनगोंडा में ध्वजारोहण के साथ साथ सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान की महत्वा व अधिकारों पर प्रकाश डाला। वहीं युवा भाजपा नेता विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी क्षेत्र के सम्राट अशोक महान के पी इण्टर कॉलेज पुरैना बाजार, स्वामी रामानंद इण्टर कॉलेज अमराई, रामफेरे मनीष इण्टर कॉलेज बुढ़नी एवं छोटे लाल मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल मानगढ़ भवानीपुर बनकट में आयोजित कार्यक्रमों में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आनन्द शुक्ल अखिलेश पाण्डेय अंकित शुक्ल नीरज शुक्ल सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्र ने बीडीओ अमित मिश्र एडीओ आईएसबी नन्द कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना परिसर में थाना प्रभारी जय नरायण शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं बैंकों पर भी तिरंगा फहराया गया।
No comments:
Post a Comment