लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी फ़ुरकान कुरैशी का जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके मित्रों, शभचिंतकों तथा क्षेत्र के नेताओं व समाज सेवियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर सपा नेता फ़ुरकान कुरैशी ने अपने जन्मदिन पर सादगी की मिशाल पेश की, उन्होंने इस बार केक नही काटा, ओर अपना कीमती वक्त अपने शुभचिंतकों के साथ गुजारा, उसके बाद उन्होंने बच्चों को मिठाइयां भी खिलाई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के
नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन इदरीसी, नगर अध्यक्ष कयूम इदरीसी, इरशाद प्रधान, समीर खान, ताहिर हुसैन, साबिर मंसूरी, राशिद मलिक, शाहिद, सोमबीर कश्यप, वेदपाल, मोहम्मद शरीफ इदरीसी,साहिल अंसारी, महक सिंह, निवेश, रवि प्रधान, इकबाल सैफी साहब, उस्मान मलिक, मोहम्मद सलीम, तेजराम प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, शौकीन आदि समेत नेताओं व समाज सेवियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही सपा नेता फ़ुरकान कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment