Saturday, January 2, 2021

एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव,बस्ती स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मागौड़ ने लुट कांड में शामिल अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।पुलिस ने लूट कांड में शामिल 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।लूट में प्रयुक्त व लूटी गई मोटर साइकिल असलहा किया बरामद।पुलिस ने लूट के 1500 रुपये किया बरामद।पुलिस ने अभियुक्त विनोद कुमार यादव उर्फ भेजु और सर्वदा नन्द यादव को किया गिरफ्तार।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ रुधौली शक्ति सिंह रहे मौजदू।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह स्वाट टीम के हे0का0 महेन्द्र यादव मनिन्द्र प्रताप चन्द्र रमेश गुप्ता देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।अभियुक्तो कक गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल के सर्वेश नायक जितेन्द्र यादव का भी रहा योगदान।


No comments:

Post a Comment