महफूज अहमद/दैनिक अयोध्या टाइम्स
शुकुल बाजार अमेठी।ओवरलोड डंपरो के आवागमन से टूटा पुल गेरावा रजबहा की पुल की रेलिंग ध्वस्त कब लगेगी ओवर स्पीड डंपरो पर ब्रेक शुकुल बाजार से पूरे नेवाजी व पूरे रघु शुक्ल के मोड़ से पूरे नेवाजी से किशनी जाने वाला मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुका है ।जिस पर पलिया ड्रेन का पुल के सी आर सी इंटर कॉलेज के पीछे एवं नहर पुल उससे 100 मीटर दक्षिण स्थित है। जहां डंपरो के ओवरलोडिंग के कारण ड्रेन का पुल फटकर जर्जर हो गया है। वही नहर की रेलिंग डंपर के झटके से टूट कर गिर गई है। दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जहां किसान मजदूर ग्रामीण एवं विद्यार्थी 1000 से 500 की संख्या में लोगों का आना जाना बना रहता है। किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि 10 टन क्षमता के पुल पर 25 टन मिट्टी ओवरलोड लादकर ओवर स्पीड ये ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा कर पुल पार करते हैं।
लोग क्षतिग्रस्त रास्ते से रास्ते से आते जाते देखे जा सकते हैं।
ग्रामीण रामेश्वर मेवालाल कालीचरण सावित्री दिनेश साहू राजकुमार चौहान देव बक्स यादव आदि जिला अधिकारी अमेठी से जर्जर पुल बनवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment