पिनाहट। केंद्र एवं प्रदेश सरकार सरकारी विभागों में घूसखोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके लिए कई बार कई विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई तक हो चुकी हैं, मगर कुछ अधिकारी कर्मचारियों को शासन का कोई डर नहीं है, फिर चाहे कुछ भी हो उनके हौसले बुलंद है,
ऐसा ही मामला ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के पिढौरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई संजीव कुमार जैन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें जेई साहब संविदा कर्मी लाइनमैन से घूसखोरी की बातचीत कर रहे थे, किसका कनेक्शन काटना है किसका जोड़ना है साथ ही किसने कितना दिया, भोले-भाले ग्रामीणों को कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया,पूरी चर्चा वायरल हो गई, जिस पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए, उपकेंद्र पर तैनात बिल कैशियर सगीर खान को सस्पेंड कर दिया, और जेई संजीव कुमार को विद्युत विभाग एसडीओ कार्यालय पिनाहट संम्बध कर दिया, और जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए, जिस पर अभी तक जांच पूरी ही नहीं हुई कि मंगलवार को जेई संजीव कुमार जैन का एक और दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जेई साहब पिढ़ोरा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डर दिखाते हुए कह रहे हैं। ऑडियो वायरल करने की हरकत स्टाफ के जिन कर्मचारियों ने की उनको सबक मिलेगा, उन्हें विभाग ने कार्य से हटा दिया गया है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी बवाल होगा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता पूर्व में भी मुझे सस्पेंड किया गया था नौकरी में सब चलता है, मैं कहीं जाने वाला नहीं हूं ऐसी बिजली घर पर रहूंगा, क्षेत्रीय नेताओं एवं विभाग अधिकारियों का हवाला देते हुए, परेशानी की कोई बात नहीं है। कुछ ही दिनों में जांच खत्म हो जाएगी और तैनाती भी मिल जाएगी। साथ ही बिजली घर के एसएचओ को छोड़कर जल्द ही पूरे स्टाफ को हटाया जाएगा। जेई साहब के हौसले इतने बुलंद हैं उन्हें कार्रवाई का कोई डर नहीं है, उल्टा वह छोटे संविदा कर्मचारियों को धमकी देकर डरा रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कर्मचारी से फोन कोई बात की वायरल होने की चर्चा कर रहे हैं। जिसमें साफ दिख रहा है के कर्मचारियों से जेई की सांठगांठ रहती थी, मगर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment