सोनू कुमार यादव मण्डल प्रभारी अयोध्या टाइम्स
गोरखपुर।अयोध्या टाइम्स।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में किसानों के पक्ष में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया।योगी सरकार ने इस रैली को विफल करने के लिए सपा के नेताओ की गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।आज सपा के पूर्व प्रत्याशी मनुरोजन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन मनुरोजन यादव पुलिस धता बताते हुये ट्रैक्टर रैली में शामिल हुये।मनुरोजन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भाजपा सरकार किसानों मजदूरों की एक नही सून रही है।सरकार पूजीपतियों के हाथ की कठपुतली हो गई है।अग्रेजो की दमनकारी नीति ये भाजपा सरकार अपना रही है।हमारा पूर्वांचल काफी पिछड़ा हुआ है यहां पर विकास की गति काफी धीमी है मैं चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का प्रत्याशी भी रह चुका हूं मैं जानता हूं कि हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा है हम चाहते हैं कि हमारे पूर्वांचल में फिर से चीनी मिनी चलें बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिले पर्यटक स्थल बने ताकि हमारे लोग विकास कर सके।भाजपा की सरकार केवल बड़े-बड़े वादे करती है जमीनी हकीकत में कोई कार्य नहीं कर रही है।अभी तक इस किसान आंदोलन में करीब 100 के आस पास किसानों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन फिर भी यह सरकार किसानों के हित के लिए कुछ नहीं कर रही है।हम समाजवादी लोग इसका विरोध तबतक करेंगे जबतक सरकार किसान बिरोधी ये कानून वापस नही ले लेगी।इस मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमी रही।
No comments:
Post a Comment