ब्लाक रिपोर्टर सुनील कुमार कश्यप
बच्चों ने नाटक कर स्वामी विवेकानंद की झलक प्रस्तुत किया
संस्कार प्रमुख निर्मल कुमार पाठक ने मां शारदे के चरणों दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभ आरंभ
हुजूरपुर(मोगलहा) भारत लोक शिक्षा परिषद के द्वारा भाग अवध अंचल बहराइच के संच रमवापुर के विद्यालय मोगलहा में एकल अभियान आचार्य अक्षय कुमार पाठक ने मां शारदे के चरणों व स्वामी विवेकानंद जी के चरणों पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि एकल अभियान के बारे में अवगत कराया कहा एकल अभियान निस्वार्थ भाव से हर ग्राम पंचायत में एकल विद्यालय शिक्षा की रोशनी विखेर रहा है तथा एकल अभियान संस्कार प्रमुख निर्मल कुमार पाठक ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के बिना संस्कार संम्भव नहीं इसी भाव से एकल अभियान शिक्षा के साथ साथ संस्कार को भी पिरो रहा है कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने ने स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर प्रकाश डाला कहा वेदांत के विख्यात और प्रतिभाशाली आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका स्थित शिकागो में 1893 मे आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया थी।कार्यक्रम के दौरान राम बहादुर वर्मा(ग्राम प्रमुख)संच प्रशिक्षण प्रमुख संदीप जी, कोषाध्यक्ष संतोष, तथा संचित श्रीवास्तव, सिपाही लाल वर्मा, जगतराम वर्मा, अमित सिंह, तथा तमाम ग्रामीण व क्षेत्र के लोग भी समिल रहे।
No comments:
Post a Comment