बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment