Wednesday, January 6, 2021
वेस्टीज कम्पनी के मासिक चैम्पियन डे बहुत ही बेहतरीन ढंग से हर्षोल्लास के साथ संपन्न
चेहराकला(संवाददाता रविरंजन प्रसाद सिंह) दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के बखरी दुआ ग्राम के एक निजी कोचिंग संस्थान में बुधवार को बहुत ही बेहतरीन ढंग से वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग का चैंपियंस डे बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि स्टार डाइरेक्टर राकेश कुमार,डायमण्ड डारेक्टर संजीत कुमार सिंह, स्टार डारेक्टर सुभाष कुमार, ब्रोंज डारेक्टर रामबाबू पासवान, पवन कुमार,जय कुमार,सुमोद कुमार गुड़िया कुमारी,मो.मुर्तुजवा आदि गणमान्य डिस्टिब्यूटर उपस्थित हुए और दर्जनो की संख्या में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूट ने भाग लिया। पिछले माह अच्छे से कार्य करने बाले डिस्टिब्यूटर को सम्मानित किया गया जिसमें बखरी दुआ के ममता कुमारी को ब्रोंज डारेक्टर की उपाधि प्राप्त करने के लिये सभी उपस्थित लोगो ने ताली बजाकर बधाई दी और वहाँ पर उपस्थित सभी डिस्टिब्यूटर ने आगे के लेवल को प्राप्त करने अपनी कटिवद्धता दुहराई।
No comments:
Post a Comment