अमेठी विजय कुमार सिंह
मतदाता सूची को लेकर हुआ विवाद
मुसाफिरखाना अमेठी।चुनावी माहौल के चलते मतदाता सूची को लेकर प्रधान व बीडीसी पक्ष के समर्थक एडीओ पंचायत कार्यालय पर कहासुनी को लेकर आपस में भिड़ गए हाथापाई के साथ साथ मारपीट होने लगी ।विकास कर्मियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत ही हुआ था कि वाहन से प्रधान पक्ष के लोग बाजार की ओर आ रहे थे कि बीडीसी पक्ष के लोग वाहन के सामने आ गए ।दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट होने लगी जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए ।पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए घायलों को मेडिकल हेतु स्थानीय सीएचसी भेजा ।
सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर निवासी बीडीसी अरुण सिंह व पूर्व प्रधान भरत कुमार सिंह के समर्थकों के बीच मतदाता सूची की जानकारी हासिल करने की बात को लेकर दोनों पक्षों के समर्थको के बीच कहासुनी होने लगी ।देखते देखते हाथा पाई व मारपीट होने लगी।विकास कर्मियों के समझाने के उपरांत मामला शांत हुआ था कि प्रधान पक्ष के भरत कुमार सिंह अपने समर्थको के साथ वाहन के साथ बाजार की ओर आ रहे थे कि ब्लॉक रोड पर मौजूद बीडीसी पक्ष के समर्थक वाहन के सामने आ गए ।दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट होने लगी जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए ।मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामला शांत कराते हुए कोतवाली लाई जहां पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
No comments:
Post a Comment