Monday, January 18, 2021

गंदगी डालकर दबंगों ने रास्ते को किया बंद, शिकायत

हमीरपुर-  सुमेरपुर थाना क्षेत्र की चंद्रपुरवा निवासिनी कमलेश कुमारी पत्नी रामेश्वर ने उपजिलाधिकारी सदर हमीरपुर को  प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव के रामगोपाल व उसकी पत्नी केशकली मेरे दरवाजे मकान के सामने रास्ते में मिट्टी और तरह तरह की गंदगी डालकर रास्ते को बंद कर दिया है। प्रर्थिया सहित परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा गंदगी भी नहीं हटा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। उपजिलाधिकारी ने थाना पुलिस से  तत्काल अवैध रास्ता हटवाने के आदेश दिए थे। कमलेश कुमारी ने बताया कि तहसील दिवस में तथा कई अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है, परंतु चौकी प्रभारी हरिशचंद्र की लचर कार्यशैली से आज तक रास्ता बंद है। पीड़िता के अनुसार चौकी इंचार्ज ने यह भी कहा कि इस काम को एसडीएम से ही करवा लेना अब मैं नही करूंगा। जिससे पीड़िता हताश एवं व्यथित है।


No comments:

Post a Comment