अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ तिलक राम मिश्रा
रितिक के 50 से जीता के डी सी
गोंडा ने ट्रांस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 213 का लक्ष्य दिया जवाब में केडीसी की खराब ओपनिंग बहुत जल्दी पवेलियन लौट आई फिर कप्तान रितिक अच्छे साझेदारी के बदौलत नाबाद 51 गेंदों का सामना करते हुए पचासी रनों की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत के डी सी 3 विकेट से मैच को जीत लिया के डी सी तरफ से आयुष 32 गेंदों में 29 रन सूरज 70 गेंदों में 55 रन बनाए शिवम वर्मा सात ओवर मैं 32 रन देकर 4 विकेट मृत्युंजय ने 7 ओवर मैं 45 रन देकर एक विकेट राज ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया गोंडा की तरफ से कपिल ने 70 गेंदों में 53 रन बनाए मोनू 28 रन मानस ने 62 रन की शानदार पारी खेली गोंडा की तरफ से अमरेंद्र ने सात ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट लिए कपिल सात ओवर मैं 55 रन देकर दो विकेट लिए सिद्धांत मिश्रा 5 ओवर मैं 40 रन देकर एक विकेट लिया इस मौके पर गोविंद सिंह चौहान यश शुक्ला उत्तम दुबे अभिजीत मिश्रा शुभ अन्य सभी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment