ब्लाक रिपोर्टर सुनील कुमार कश्यप
अधिशासी अभियंता विधुत को भेजा शिकायती पत्र
रानीपुर(सुर्जनाकला) जहाँ केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें दावा कर रही है की कोई घर किसी भी हालत में विद्युति करण से वंचित नहीं रहेगा तो वहीं प्रशासन के अधिकारी सरकार के मनसूबे पर पानी फेरने में पीछे नहीं है घर रोशन तो क्या पोल भी नहीं लगे गांव में ।
यहाँ बतातें चलें की हुजूरपुर के ग्राम पंचायत सुर्जनाकला में अभी भी एक मजरे की आबादी अभी भी विधुत पोल की वजह से कनेक्शन से वंचित है और इसकी शिकायत शाशन प्रशासन तक की लेकिन को आश न जगी इसी को लेकर कल दिनांक को ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन और अधिशासी अभियंता को पुनः पत्र भेजकर अवगत कराया है। प्रदर्शन के दौरान अशोक यादव,ओमकार यादव, राजेन्द्र,सलीम, ननके, शिवकुमार, जगतराम, संतान जायसवाल, निम्बर, भगवाने आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment