राजापाकर( वैशाली )संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।
प्रत्येक शनिवार की तरह राजापाकर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा शिविर का आयोजन किया गया। सीओ स्वयंप्रभा की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष नौशाद आलम के संचालन में आयोजित शिविर में दर्जनों फरियादी पहुंचे उनमें से कुछ मामले निपटाए गए ।जबकि कुछ मामले में अगले शिविर में संबंधित कागजात लापे को फरियादी से कहा गया ।राजापाकर पूर्वी के बिंदेश्वर राय बनाम शिवजी राय का मामला न्यायालय में लंबित रहने के रहने के कारण यथास्थिति बरकरार रखने को कहा गया ।वहीं अलीपुर में के पंकज साह भोनू साह के मामले में आवेदक पंकज साह के द्वारा दिए गए आवेदन में प्रतिवेदन का मिलान किया गया। जिसका खाता 58 खेसरा 622 रकवा 05 डी बीपीएचटी केश नं14/13 प्राप्त है।जो बासकीत पर्चे से जुड़े मामले हैं किंतु आवेदक केवाला करा लिया है। गोविंदपुर झखराहा के बिंदेश्वर पासवान बनाम मोहम्मद मजनू के मामले में अगले शनिवार को आयोजित शिविर में कागजात लेकर आने को कहा गया। शिविर में एसआई मिथलेश कुमार सिंह व रहमान जी एएसआई देवपूजन प्रजापति सीआई मनोज कुमार राजस्व कर्मचारी शिव शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment