मौदहा हमीरपुर।कस्बे में एक ही रात में चार दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया तो वहीं सेफ जोन कहने वाले तहसील परिषद चोरों को रत्ती भर भय नहीं पुलिस का चोरों के हौसले बुलंद कस्बा में आए दिन चोरी का सिलसिला जारी है। तहसील सेफ जोन अस्पताल, के पास छोटू चाय वाले ने बताया की शटर में लगे ताला को तोड़कर गोलक में रखी नगदी व अन्य सामान ले उड़े।
बीती रात तहसील रोड स्थित चाय एवं कटिंग सैलून टायर पंचड की दुकान मे चोरो ने किया हजारो रूपयो की नगदी पार कोतवाकी पुलिस की नाक के नीचे एक ही रात मे तीन दुकानो मे चोरिया हुई थी जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पायी कस्बे मे हो रही लगातार ताबड़तोड़ चोरियो से कस्बे के व्यापारियो सहित आम जनमानस मे दहशत माहौल बना हुआ है। मौदहा कोतवाली पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान।
No comments:
Post a Comment