कुल्टी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती पर कुल्टी भाजपाइयों ने बराकर से एक बाइक रैली का आयोजन किया।
कुल्टी विधानसभा कन्वेनर राजेश सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कुल्टी मण्डल ने 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बराकर मारवाड़ी विद्यालय से बाइक रेलि नीकाली जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे यह रैली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारों से मारवाड़ी विद्यालय से शुरू होकर बराकर बेगुनिया के रास्ते कुल्टी होते हुए नियामतपुर न्यू रोड में समाप्त हुई। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बने प्रतिमा पर फूल अर्पण कर भाजपाइयों ने उनकी पराक्रम जीवनी में प्रकाश डाला। मौके पर भाजपा कुल्टी मण्डल के चारो अध्यक्ष अमित गोराई, अमित घोष, बबलू पटेल, सत्यजीत पाल, ललन महरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment