अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी
साहित्य सुधा मंच का सोमवार को भव्य उदघाटन समारोह सम्प्पन हुआ इस समारोह में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश के लगभग तीस प्रसिद्ध साहित्यकारों ने भाग लिया और काव्य पाठ में समा बाँधा।मंच संचालिका राज प्रिया रानी,पटना ने बखूबी संचालन किया और अंत तक कार्यक्रम को रंगीन किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार बाजपेई जी,जबलपुर, विकाश सिंह तौमर, बांका, बिहार,अर्चना पाण्डेय'अर्चि असम,संतोष अड़पावार महाराष्ट्र रहें।मंच के संस्थापक श्री शंकर कुमार पाण्डेय'भूषण' जी ने अतिथियों तथा साहित्यकारों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने कहा की साहित्य समाज का दर्पण है।साहित्यकारों को हमेशा सकारात्मक विचारों से दूसरे को प्रेरित करना चाहिए।वह अपने लेखन के माध्यम से चहुँओर ख़ुशीहाली ला सकते है।संसार को सुंदर बना सकते हैं।वही मंच के अध्यक्ष श्री देवकांत मिश्र'दिव्य' ने आएँ हुए अतिथियों तथा रचनाकारो का आभार व्यक्त किया और अपने मधुर संदेश में कहाँ की हमें हमेशा साहित्य को समझने का प्रयत्न करना चाहिये।साहित्य ही समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। तकनीक महामंत्री मनीष कुमार तिवारी'मनी टैंगो' ने सभी साहित्यकारों समेत अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।महाप्रभारी समीर सिंह राठौड़ ने मंच के उद्देश्य तथा नियम से परिचित कराया।और सबको बधाई दी।महासचिव महानन्द मिश्र ने पूरे कार्यक्रम में रचनाकारो का उत्साहवर्धन करते रहें।साथ ही मंच के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में कई सक्रिय सदस्यों को उनके विभिन्न पद पर मनोनीत किया गया।इस मौके पर डॉ रमणीक शर्मा,अमरेन्द्र मिश्र,दिलीप ओझा,अनुज वर्मा,राज कुमार अरोड़ा,नीलू सक्सेना,नूतन कुमारी,रीना कुमारी,कुमकुम कुमारी,डॉ किरण जैन,मनु कुमारी,नीतू रानी,संजय कुमार,एम एस हुसैन,सविता गर्ग,सूरज त्रिवेदी,अंकित आनंद,मनीष प्रकाश,रेणु अग्रवाल, ओंकारनाथ सिंह,विवेक पाण्डेय,डॉ अनामिका सिंह,स्मिता सिंह,डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment