राजापाकर (वैशाली )दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के राजापाकर चोवा चौक स्थित किड्स स्कूल के परिसर में शुक्रवार को संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत व डीएफआईडी के संयुक्त तत्वधान में फ्रंटलाइन वर्कर एवं स्वच्छताग्राहीयों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को कोविड-19 से बचाव के तरीके बताएं और जिंदगी जीने के लिए अपना व्यवहार परिवर्तन करने को लेकर तरीके बताएं । इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने बेहतर तरीके प्रशिक्षण दिया वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा ने इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया की इस अभियान में इस प्रखंड की सेविकाओं ने सैनिकों की भांति प्रशंसनीय सेवा रही है और आगा खान संस्था के द्वारा एवं डीएफआईडी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को सफलता का सूचक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है और व्यवहार परिवर्तन की लड़ाई में अपना नाम ऊंचा करेगी। प्रशिक्षण की मुख्य वक्ता अंचलाधिकारी स्वंय प्रभा ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों में अपना बहुमूल्य समय भी देने की बात कही ।
प्रशिक्षण में आए हुए प्रतिभागियों को संस्था के कंसलटेंट संतोष कुमार पांडे ने कोविड-19 कोरोनावायरस बीमारी से बचने एवं व्यवहार परिवर्तन पर तकनीकी जानकारी दी तथा अपने हाथों को चरणबद्ध तरीके से प्रतिदिन 8 से 10 बार लगातार 20 सेकंड से 30 सेकंड तक हाथ धोने का अभ्यास भी कराया । प्रशिक्षण को नरेंद्र सिंह, जितेश कुमार, ब्लॉक मैनेजर आकृति मैम ने संबोधित किया।साथ ही सभा का संचालन प्रभात कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वच्छाग्राही संघ के अध्यक्ष ने किया । इस प्रशिक्षण शिविर में बिदुपुर राजापाकर और हाजीपुर के सभी ग्राम समन्वयक उपस्थित थे और इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में सभी ने समुचित योगदान दिया ।
No comments:
Post a Comment