दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़
सरकार द्वारा करोना महामारी से बचाव हेतु लगातार सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के जलेसरगंज मोठिन में बने राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में भी प्राचार्य सर्वेश त्रिपाठी के संयोजन मे टेस्टिंग कराई गई। इसके तहत महाविद्यालय के अध्यापकों समेत बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीएड, डीएलएड आदि वर्ग के प्रत्येक छात्र-छात्राओं की जांच कराई गई। एंटीजन टेस्टिंग के दौरान सभी छात्र-छात्राओं की तत्कालीन रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। दूसरी रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की बात कही गई। टेस्टिंग के दौरान महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंस के तहत जांच शुरू हुई दिखी। जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment