अमित पाठक / सूर्य प्रकाश मिश्र
बहराइच।जहाँ एक तरफ यूपी सरकार प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किताब कॉपी ड्रेस व कायाकल्प कर विद्यालय
सौंदर्यीकरण आदि के माध्यम से सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में जुटी है।वहीं पर उसको अमलीजामा पहनाने वाले सरकार की इन योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे है जिसका खुलासा दिनांक 18.01.2021 को जनपद बहराइच के विकास खण्ड रिसिया व बलहा के विधालयों में सख्त होते हुए एडीबेसिक विनय मोहन वन ने औचक निरीक्षण किया और बताया कि कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मद पुर हुसैनपुर, रिसिया यूपीएस बलिदान पुरवा पीएस बगलाचक पीएस हरिजन नानपारा, बलहा कम्पोजिट विद्यालय नानपारा देहात व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रिसिया व बलहा का निरीक्षण किया गया,उक्त विधालयों में मिशन प्रेरणा व आपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए प्रथम चरण में प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु सभी को दिशा निर्देश दिए गये साथ ही दीक्षा ऐप व अन्य गतिविधियों के बारे में प्रेरित किया गया, वहीं कार्यालय बलहा में विधालय में वितरण होने वाली किताबें रखी हुई पाई गई जिसका वितरण अभी नहीं हुआ। जूते रखे हुए हैं जिनका तत्काल वितरण कराने के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment