ब्लाक संवाददाता सुनील कुमार कश्यप
हुजूरपुर रोड स्थित रमवापुर व चाकूजोत में घटना को दिया अंजाम
हुजूरपुर(रानीपुर)सर्दियों के दिन शुरू होते ही होने लगी चोरी जैसी घटनाए चोरों को जैसे सर्दियों के मौसम का ही इन्तजार रहता हो चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण हैं सर्दी का मौसम क्योंकि सर्दियों में अक्सर घटनाओं में इजाफा होता है
जी हाँ यहाँ बतातें चलें की हुजूरपुर रोड थाना रानीपुर के अन्तर्गत क्षेत्र रमवापुर व चाकूजोत में आज रात में चोरों ने एक साथ दो सर्राफा दुकानों पर लगाया घात एक राघवेन्द्र सिंह तो दूसरा कमलेश ज्वेलर्स के दुकान में हाथ साफ करने में रहे सफल थाना अध्यक्ष रानीपुर श्यामदेव चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंच तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले पूँछ ताछ कर रहे हैं तहरीर मिली है जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment