Wednesday, January 6, 2021

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नही पायी, परिसर में वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े थे तथा कलेक्ट्रेट गेट के पास बने शौचालय में भी सफाई की व्यवस्था ठीक नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी कलेक्ट्रेट (नाजिर) को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई, शौचालय की सफाई एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से करायी जाये और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

No comments:

Post a Comment