ब्लाक संवाददाता सुनील कुमार कश्यप
जाँच टीम में निर्वाचन अधिकारी समेत हल्का लेखपाल अहमद हसन रहे मौजूद
अवैध मतदाता को सूची में देख ग्रामीणों में आक्रोश
हुजूरपुर(मोगलहा)हुजूरपुर के निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत मोगलहा की निर्वाचन सूची में अन्य ग्राम पंचायत के लोगों का नाम लिस्ट में शामिल होने पर गांव के लोगों में आक्रोश दिखा और क्यों न होता आक्रोश चूंकि ग्राम पंचायत मोगलहा के मूल निवासी लगभग 15% अभी भी निर्वाचन लिस्ट से बाहर है जबकि ग्राम पंचायत में लगभग 1600 मतदाता शामिल हैं अब इसको बूथ लेबल अधिकारी की गलती माने या राजनीति ग्राम पंचायत में मूल मतदाता हो सकते हैं मतदान से वंचित अवैध नाम होने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी को मिली तो तुरंत टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए गए जिसपर जाँच होने के दौरान अवैध मतदाताओ को बाहर कर दिया गया लेकिन छुटे मूल मतदाताओ का कोइ हाल पुर्साहाल नहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया अब नहीं बढ सकते नाम प्रशासन द्वारा आदेश होने पर ही सम्भव है। जाँच के दौरान हल्का लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी व ग्रामीण रहे शामिल।
No comments:
Post a Comment