अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के स्नेह शुक्ला
बहराइच जिले का तहसील महसी अंतर्गत ग्राम सभा रेहुवा मंसूर में कोटेदार से पीड़ित व्यक्ति प्रतिदिन तहसील कर्मचारियों के द्वारा बताए जाने पर समय अनुसार तहसील के चक्कर लगाता है और फिर निराश होकर वापस लौट जाता है पूरा मामला बताया जा रहा है कि फरियादी सिर्फ अपने हक की मांग करता है तो उसे कोटेदार की गालियां खानी पड़ती हैं पीड़ित का कहना है कि हमारा 4 यूनिट रोशन है फिर भी मुझे 20किलो के बजाय 15 किलो राशन देते हैं जब हम कोटेदार से कहते हैं तो वह कहते हैं राशन इतना ही मिलेगा फरियादी तहसील के अधिकारी कर्मचारियों के निर्देशानुसार साइकिल से चक्कर लगाता है और तहसील पहुंचता है तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया और एसडीएम महोदय महसी को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उपजिलाधिकारी महसी ने आश्वासन दिया है लेकिन कुछ होता नहीं 1 महीने से बराबर तहसील के चक्कर काट रहा हूं पीड़ित रामनारायण ने बताया कि कोटेदार दबंग किस्म का है और पूर्व में अन्य मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता भी की है
No comments:
Post a Comment