Friday, January 8, 2021

सांसद ने किया सीएचसी का निरीक्षण, जनता की शिकायतों का लगा अंबार


प्रतापगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजराही की अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता  ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल की समस्या और गंदगी देख  अस्पताल की सफाई कराने का निर्देश दिया। अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को मरीजों ने सांसद से शिकायत की। कई मरीजों ने अस्पताल की अव्यवस्था से सांसद को अवगत कराया था। इस पर उन्होंने सीएमओ से वार्ता करने की बात कही।

सांसद दोपहर करीब 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने पहले इस दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था से अवगत कराया।  अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। अस्पताल में लगा हैंडपंप खराब पड़ा था और अस्पतालों के रँगाई पुताई न होने से   सासंद ने वँहा के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि दो दिन के अंदर गजराही सीएचसी में जनता को बदलाव नजर आएगा ।  अब आने वाला समय ही   बताएगा कि जमीनी हकीकत पर कितना बदलाव हुआ । निरीक्षण के  दौरान डॉक्टर नागेश्वर त्रिपाठी, डाक्टर सरिता सिंह फार्मासिस्ट  प्रभाकर पांडेय , भाजपा जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्र ,भाजपा नेता गणेश नारायण मिश्र और पंकज मिश्र,गौरव मिश्र,प्रशांत मिश्र , विनोद कुमार शुक्ल,और रमेश मिश्र  आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment