मौदहा हमीरपुर। महिला शशक्तीकरण की महानायिका और महिला शिक्षा की समर्थक सावीत्री बाई फूले के जन्मदिन पर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।
कस्बे के मीरा तालाब के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क में शिक्षा के महत्व को समझाने वाली अग्रणी ,महिला सम्मान के लिए संघर्ष करने वाली माता सावित्रीबाई फुले जी के जन्मदिन समारोह में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसको सुधाकर राव गौतम ने संबोधित किया। जिसमें गुरु तेजप्रताप, संदीप बाल्मीकि भीम आर्मी जिला अध्यक्ष हमीरपुर , मुनेश कुमार वर्मा ,सुनीलदत्त , ठाकुरदीन, श्यामलाल, अनिकेत सूर्यवंशी जिलामहासचिव भीम आर्मी , भगत वर्मा,रामसजीवन,अध्यक्षता धनीराम अहिरवार पूर्व प्रधानाचार्य गांधी इंटर कालेज मौदहा आदि लोगों ने अपने विचार दिये और उनके विचारों पर चलने का प्रण लिया।साथ ही बाबा साहेब और सावित्री बाई फूले की प्रतिमाओं मे मात्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लिया।
No comments:
Post a Comment