Wednesday, January 13, 2021

पहवान वीर बाबा धाम के पास आयोजित मेले मे लोगों ने लिया आनन्द

प्रतापगढ़ l सगरासुंदरपुर में पहलवान वीर बाबा के पास शंभूनाथ वर्मा और नेवल गिरी की अगुवाई में एक भव्य मेले का‌ आयोजन किया गया । मेले मे बच्चों के लिए खिलौने और मिठाई आदि कि दुकानें आकर्षण का‌ केन्द्र बना रहा । मेले मे सुबह से ही आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया‌ गया था‌ जो देर रात तक चलता रहा ।मेले मे आयोजित आर्केस्ट्रा में राधा कृष्ण की झांकी, शिव - पार्वती की झांकी आदि निकाली गयी जो लोगों के लिए  आकर्षण का एक केंद्र बिंदु बना रहा।कार्यक्रम का संचालन रामभवन वर्मा ने किया। मेले के संस्थापक शंभू वर्मा ने मेले मे आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया । इस‌ दौरान राम शिरोमण मिश्र, अशोक शुक्ल, विनय शुक्ल, भैया राम वर्मा, सदा संत वर्मा ,दिलीप शुक्ला ,दयाराम वर्मा, चंद्रेश वर्मा, अंकित शुक्ला, चंदन तिवारी ,मक्कू तिवारी, शिवम दुबे, अनिल सरोज,राम  नयन वर्मा,  शिव बहादुर वर्मा, राजू पांडे ,विजय शंकर पांडेय ,दिलीप दुबे ,राकेश वर्मा ,शकील खान ,डॉक्टर  सुफल, इंद्रपाल वर्मा, राजेश, सचिन ,हर्ष ,अयान ,युवराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment